
तिल्दा नेवरा नितिन कुमार जायसवाल: के गुरु घासीदास चौक स्थित सांस्कृतिक भवन में “जयति जय मंगलम् कराटे ग्रैंड प्रिक्स” का भव्य आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में 23 जिलों से लगभग 300 विद्यार्थियों ने भाग लिया। विजेता खिलाड़ियों को पदकों से सम्मानित किया गया, जिससे उनका उत्साहवर्धन हुआ।इसके साथ ही, कराटे क्षेत्र में असाधारण उपलब्धियाँ हासिल करने वाली प्रदेश की विभिन्न प्रतिभाशाली बच्चियों को “अपराजिता गौरव सम्मान” से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उनकी मेहनत, समर्पण और खेल में उत्कृष्ट योगदान को पहचान दिलाने हेतु प्रदान किया गया।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी श्री विकी सुखमनी और श्री अजय गिरी (ए.वी.एन.) उपस्थित रहे। आयोजन छत्तीसगढ़ कराटे फेडरेशन एवं खेलो भारत की राज्य इकाई के तत्वावधान में किया गया।इस सफल आयोजन की प्रमुख संयोजिका अंजलि गिरी गोस्वामी थीं, जिन्होंने इस कार्यक्रम को उत्कृष्ट रूप से संचालित किया।, इस दौरान छत्तीसगढ़ कराटे फेडरेशन, रमाकांत एस. मिश्र, नेमश साहू, पायल यादव, अनुपम गिरी ,अनुराधा गिरी, कुंती पाल ट्विंकल चक्रधारी, आरती वर्मा,परमेश्वरी निषाद, पायल वर्मा, प्रियंका शिवारे, प्रियंका डहरिया, एवं अन्य सभी का उत्कृष्ट योगदान रहा, सभी टीम कोच को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए टीम मोमेनटो से सम्मानित किया गया।




