
7 फेरो से पहले ही दुल्हन को आया हार्ट अटैक.. चंद पलो में चली गई जान, ब्यूटी पार्लर में तैयार हो रही थी डॉक्टर दुल्हन
उत्तर प्रदेश: UP के मुज़फ्फरनगर में शांतिनगर निवासी प्रसिद्ध होम्योपैथिक डॉ. भारत भूषण के बेटे डॉ. विजय भूषण की शादी झांसी की डॉ. सुषुम्ना शर्मा के साथ भोपा रोड स्थित नाथ फार्म्स में होनी थी। दोनों पक्ष एकत्र हो गए। घर में खुशी का माहौल था। शाम के समय दुल्हन बनी डॉक्टर शहर के एक ब्यूटी पार्लर में सजने संवरने चली गई। इस दौरान उसे दिल का दौरा पड़ गया। वधू पक्ष के लोग आनन-फानन में हायर सेंटर के लिए लेकर दौड़े, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।





