Home Breaking पहले मतदान फिर किया बारात प्रस्थान, दूल्हे राजा ने मताधिकार का प्रयोग...

पहले मतदान फिर किया बारात प्रस्थान, दूल्हे राजा ने मताधिकार का प्रयोग करने लोगों से की अपील

42
0



नये वोटरों ने मतदान कर जताई ख़ुशी

बलौदाबाजार: शादी एक सामाजिक दायित्व है और हर व्यक्ति के लिए अपने शादी क़ा दिन बहुत ही खास होता है। इस खास दिन में लोकतंत्र की मजबूती के लिए मताधिकार के प्रयोग को तरजीह देकर पहले मतदान करना और उसके बाद बारात के लिए निकलना उस दिन को और भी ख़ास बना देता है।जनपद पंचायत सिमगा अंतर्गत ग्राम करही निवासी विकासखंड सिमगा अंतर्गत ग्राम करही के गुलशन दास मानिकपुरी की मतदान के दिन 17 फ़रवरी 2025 को शादी थी। गुलशन ने मतदान के महत्व को समझते हुए लोकतंत्र में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने पहले मतदान कर अपना कर्तव्य निभाया उसके बाद बारात के लिए प्रस्थान किया। उन्होंने शासकीय प्राथमिक शाला करही पहुंचकर मतदान केंद्र क्रमांक 253 में मतदान किया। जनपद पंचायत भाटापारा के ग्राम देवरी में भी विवाह कार्यक्रम में व्यस्त रहते हुए भी दो वर हेम राम निषाद एवं हेमू राम निषाद ने आज मतदान किया। ग्राम देवरी निवासी हेम राम और हेमू राम दोनों सगे भाई हैं।मतदान के लिए नये वोटरों में भी उत्साह देखने को मिला सिमगा ब्लॉक के ग्राम लावर निवासी मोनिका ध्रुव ने बताया कि पहली बार मतदान करने आई है। मतदान करने पर बहुत ख़ुशी मिली। लोकतंत्र में मताधिकार सबसे बड़ा अधिकार है। आज इसका उपयोग कर गर्व महसूस हो रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here