Home Breaking धारदार हथियार चाकू लेकर आम लोगो को डरा धमका कर भयभीत करने...

धारदार हथियार चाकू लेकर आम लोगो को डरा धमका कर भयभीत करने वाले 02 लोगो को तिल्दा पुलिस ने गिरफ्तार किया

338
0



दोनो आरोपियो के कब्जे से एक-एक नग धारदार चाकू किया गया जप्त

तिल्दा नेवरा: दिनांक 08.02.2025 को जरिये मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति अपने अपने हाथ में लोहे का धारदार चाकू रखकर ग्राम सांकरा ओवरब्रिज के नीचे आने जाने वाले लोगो को डरा धमका रहे है कि सूचना पर मौका पहुॅचने पर दोनो व्यक्ति अपने अपने हाथ में धारदार हथियार चाकू लेकर लहराते हुये आने जाने वाले लोगो को डराते धमकाते दिखे जिन्हें घेराबंदी कर पकडकर दोनो आरोपियो के कब्जे से एक-एक नग धारदार चाकू को जप्त कर आरोपियों कोे धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट के तहत् गिरफ्तार किया गया है।नाम पता आरोपी – 01- हीरालाल नवरंगे पिता भागीरथी नवरंगे उम्र 28 साल साकिन वार्ड क्र0 02 हाउसिंग बोर्ड काॅलोनी सांकरा थाना तिल्दा नेवरा जिला रायपुर छ0ग0।

02- खिलेश्वर यादव पिता श्री कैलाश यादव उम्र 23 साल साकिन वार्ड क्र0 11 तरपोंगी थाना धरसीवा जिला रायपुर छ0ग0।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here