Home Breaking 15 माह से अपने ही बच्चे को चोरी करने के जुर्म मे...

15 माह से अपने ही बच्चे को चोरी करने के जुर्म मे जेल मे हैं माँ, DNA टेस्ट से हुआ खुलासा

70
0



15 माह से अपने ही बच्चे को चोरी करने के जुर्म मे जेल मे हैं माँ.. DNA टेस्ट से हुआ खुलासा

न्यूज डेस्क उत्तर प्रदेश: UP की मथुरा GRP पुलिस ने 15 माह पहले बच्चा चोरी के मामले मे भिखारी गैंग की महिला को जेल भेजा था। महिला हिना चौहान बार बार कहती रही यह बच्चा उसी का हैं। मगर पुलिस ने एक न सुनी? बच्चा बरामद होना दर्शा महिला को जेल भेजा गया। अब DNA टेस्ट की रिपोर्ट आई.. जिसमे बच्चा हिना चौहान का ही निकला। पुलिस को अपनी चूक का अहसास हुआ। 15 माह से जेल मे बंद महिला को पुलिस खुद रिहा कराकर बच्चा उसे सौंपने जा रही हैं। सवाल यह हैं कि इतनी बड़ी चूक कैसे हुई?।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here