
संवाददाता अंशु सोनी: गोरिल्ला नगर पालिका अध्यक्ष पद के कांग्रेस प्रत्याशी अशोक शर्मा ने जनता के बीच जाकर जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने अपने चुनावी मुद्दों से जनता को अवगत कराया। अशोक शर्मा ने कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार के अवसर प्रदान करना है।उन्होंने छोटे और बड़े बच्चों की शिक्षा के लिए बेहतर व्यवस्था और लाइब्रेरी की स्थापना का वादा किया। साथ ही, वृद्धजनों के लिए एक भवन निर्माण करने की योजना की बात कही, जिसमें सभी प्रकार के सामाजिक कार्य किए जा सकें।साफ-सफाई पर ध्यान केंद्रित करते हुए उन्होंने कहा कि विगत वर्षों से नालियों में कचरा जमा होने की वजह से जल निकासी की समस्या बनी हुई है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि इस समस्या का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा।शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर भी अशोक शर्मा ने अपनी चिंता व्यक्त की और कहा कि यदि वे अध्यक्ष चुने जाते हैं, तो ट्रैफिक समस्याओं के समाधान के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएंगे।जनता से समर्थन की अपील करते हुए अशोक शर्मा ने कहा कि उनका उद्देश्य गोरिल्ला को एक स्वच्छ, संगठित और विकसित नगर बनाना है।





