Home Breaking डुमना एयरपोर्ट बना मौत का गढ़, युवाओं की हो रही सड़क हादसे...

डुमना एयरपोर्ट बना मौत का गढ़, युवाओं की हो रही सड़क हादसे में मौत

73
0



डुमना एयरपोर्ट बना मौत का गढ़, युवाओं की हो रही सड़क हादसे में मौत,

रोहित नैय्यर/जबलपुर विशेष : मैगी प्वाइंट जाते है नाबालिक युवक की युक्तियां हो रहे नशे का शिकार, चौकी प्रभारी क्यों नहीं दे रहे ध्यान, क्षेत्र में हर जगह फैल रही पश्चिमी संस्कृति की दिशा आखिर कब लगाई जाएगी इन सब पर लगामजबलपुर। थाना खमरिया में आज दिनांक 8.2.2025 को जबलपुर हास्पिटल से सूचना मिली कि अन्नया सोनी उम्र 21 वर्ष निवासी पंजाब कालोनी डुमना नेचर पार्क के आगे एयरपोर्ट रोड़ थाना खमरिया में दिनांक 7.2.2025 को शाम लगभग 6:35 बजे सड़क दुर्घटना में घायल होने से इलाज हेतु दिव्या जायसवाल द्वारा भर्ती कराया गया था जिसकी दौरान उपचार के रात्रि लगभग 9:00 बजे मृत्यु हो गयी सूचना पर मर्ग कायम कर जांच में लिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here