
पत्नी से मारपीट कर प्रताड़ित करने वाले आरोपी पति के विरूद्ध प्रकरण दर्ज
रोहित नैय्यर/जबलपुर विशेष: थाना घमापुर में श्रीमती सोनिया बेन उम्र 22 वर्ष निवासी न्यू कछियाना मंगल पराग ग्राउण्ड घमापुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी शादी सागर बेन निवासी न्यू कछियाना मंगल पराग ग्राउण्ड घमापुर से वर्ष 2021 में हिन्दू रीति रिवाज से हुयी है उसका सात माह का बेटा देवांश है उसका पति सागर बेन किसी अन्य से फोन से बात करता है इसी बात के विवाद पर शुक्रवार शाम को पति ने उसके साथ हाथ मुक्कों से मारपीट की पति आये दिन शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित करता है मारपीट से उसके हाथ, गाल, पीठ में चोट आई है। रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।





