Home Breaking जागव वोटर कार्यक्रम के तहत बिहान क़ी महिलाओं ने निकाली मतदाता जागरूकता...

जागव वोटर कार्यक्रम के तहत बिहान क़ी महिलाओं ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

55
0



जागव वोटर कार्यक्रम के तहत बिहान क़ी महिलाओं ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

बलौदाबाजार: राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक सोनी के मार्गदर्शन में एवं सी ईओ जिला पंचायत सुश्री दिव्या अग्रवाल के नेतृत्व में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान द्वारा जिले में स्व सहायता समूहों के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में रविवार क़ो इस अभियान के तहत जिले के समस्त ग्राम पंचायतों और संकुल संगठन स्तर पर महिलाओं द्वारा शत प्रतिशत मतदान के लिए जागरूकता रैली और रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बिहान समूह की महिलाओं द्वारा ग्रामीणों को शत प्रतिशत मतदान के महत्व को समझाया गया और सभी को अपने मताधिकार का सही तरीके से उपयोग करने की शपथ दिलाई गई। इसके साथ ही आमजनों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया, ताकि आगामी चुनावों में अधिक से अधिक लोग अपने वोट का प्रयोग करें और लोकतंत्र को मजबूत बनाएं।जाबो कार्यक्रम के माध्यम से जिलेभर में आमजनों को मतदान के प्रति जागरूकता फैलाने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि सभी नागरिक चुनावों में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here