
तिल्दा नेवरा: नगर पालिका परिषद तिल्दा नेवरा के कांग्रेस से अध्यक्ष प्रत्याशी लक्ष्मीनारायण वर्मा ने आज विभिन्न वार्डो में जाकर सघन जनसंपर्क किया। वार्ड क्रमांक 4 , 3 में सघन जनसंपर्क प्रारंभ किया गया। इस बीच पूर्व राज्यसभा सांसद श्रीमती छाया वर्मा, आदि उपस्थित हुए।साथ ही गोदडी धाम में पूजा अर्चना कर आम लंगर का आयोजन किया गया था जिसमें कांग्रेस के अध्यक्ष प्रत्याशी लक्ष्मीनारायण वर्मा, पूर्व राज्यसभा सांसद छाया वर्मा, पाठ्य पुस्तक निगम के पूर्व अध्यक्ष शैलेष नितिन त्रिवेदी, आदि उपस्थित हुए।साथ ही उक्त वार्डो के कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशी भी उपस्थित थे, वहीं भारी संख्या में समर्थक नागरिक गण भी मौजूद रहे। वहीं जनसंपर्क में लक्ष्मीनारायण वर्मा को अच्छा खासा जनसमर्थन मिल रहा है। साथ ही बुधवार को वार्ड क्रमांक 5, 6 व 7 में जनसंपर्क किया जाएगा।





