
दुसरी शादी में पहली घरवाली ने पहुंचकर हंगामा किया,पति की मेहमानों के सामने ही धुनाई कर डाली
न्यूज डेस्क उत्तर प्रदेश: UP के झाँसी मे फेरो से पहले ही EX वाइफ सारिका ने पहुंचकर हंगामा कर दिया।शादी रचा रहे पूर्व पति की मेहमानों के सामने ही धुनाई कर डाली। अदालत के माध्यम से हुई तलाक के बावजूद तलाक शुदा पत्नि को अपने पूर्व पति दिव्य प्रकाश विक्रम पर इतना प्रेम उमड़ा की वह वेंकट हॉल मे हो रही उसकी सैकेंड शादी मे ही पहुंच गई और कह दिया यह सिर्फ़ मेरा हैं.. इसे किसी का न होने दूंगी। पुलिस आ गई.. तलाक के पेपर दिखाए गए और दूल्हे का विवाह वंदना संग सम्पन्न हो गया। सारिका के खिलाफ तहरीर दी गई हैं।





