Home Breaking मुहब्बत मे नाकामी मिलने पर कपल ने हाथ पकड़कर लगाई ट्रेन के...

मुहब्बत मे नाकामी मिलने पर कपल ने हाथ पकड़कर लगाई ट्रेन के आगे छलांग, टुकड़ो मे मे बंट गया शरीर…..देखिए विडियो

98
0



मुहब्बत मे नाकामी मिलने पर कपल ने हाथ पकड़कर लगाई ट्रेन के आगे छलांग.. टुकड़ो मे मे बंट गया शरीर

न्यूज डेस्क उत्तर प्रदेश: UP के चंदौली मे सैयदराजा स्टेशन के प्लेटफाॅर्म नंबर चार पर कपल ने सियालदह-जलियावाला बाग एक्सप्रेस के सामने कूदकर जान दें दी। युवती के पास से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान बिट्टू कुमारी (19) निवासी छतेम थाना सैयदराजा के रूप में हुई। वह घर से महाविद्यालय जाने के लिए निकली थी। युवक की शिनाख्त नही अभी हो पाई है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here