
तिल्दा नेवरा: ग्राम सरोरा में स्थित गैलेक्सी पब्लिक स्कूल में वार्षिक उत्सव संपन्न हुआ ।निवर्तमान सरपंच बिहारी राम मुख्य अतिथि थे। कर कमलों से कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ ।अपने उद्बोधन में उन्होंने गैलेक्सी पब्लिक स्कूल की प्रशंसा करते हुए कहा यह स्कूल निरंतर बच्चे का सर्वांगीण विकास करता आ रहा है ।बच्चो को संस्कार वान बनाने हेतु उन्होंने सभी शिक्षकों,पालको और समुदाय से अपील किया ।कार्यक्रम में शाला के नन्हे नन्हे बच्चों ने आकर्षक कविता ,गीत एवं छत्तीसगढ़ी , देशभक्ति ,राउत नाचा आदि विधा में आकर्षक रिकार्डिंग डांस प्रस्तुत किया ।पापा मेरे पापा, मेरे झोपडी के भाग खुल जाएंगे,बम बम बोले जैसे गीतों ने जमकर समा बांधा ।दर्शकों ने भी प्रतिभागियों का भरपुर उत्साहवर्धन किया और शुरु से अंतिम तक उपस्थिति देकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाये।कार्यक्रम में शाला की शिक्षिकाएं रानू बैरागी,डिगेश्वरी,पदमनी वर्मा,खुशबू ,कमिनी की उपस्थिति रही ।कार्यक्रम का संचालन् शाला की शिक्षिका साक्षी वर्मा ने किया ।





