
युवक ने पत्नि संग मिलकर एक्स गर्लफ्रेंड को मौत की नींद सुलाया. एक साल तक लिव इन मे रहने के बाद मांग रही थी संपत्ति मे हक़?
न्यूज डेस्क उत्तर प्रदेश: UP के ग्रेटर नोएडा मे अंसल प्लाजा मॉल के सामने 22 साल की युवती काजल को एक वर्ष तक उसी के लिव इन फ्रेंड रहे शिव पांडे व उसकी पत्नि प्रतिमा ने स्कार्पियो कार से कुचलकर मार डाला। काजल उससे संपत्ति मे हिस्सा मांग रही थी। इसी बात से नाराज़ शिव पांडे ने अपनी पत्नि प्रतिमा को साथ लेकर सडक से गुजर रही GF काजल को कार से टक्कर मारकर मौत की नींद सुला दिया। परिवार ने हादसे की FIR कराई। जाँच मे केस हत्या का निकला। अब शिव पांडे व प्रतिमा अरेस्ट हैं।





