Home Breaking राज्य सरकार ने तीन दिनों के सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की, सामान्य...

राज्य सरकार ने तीन दिनों के सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की, सामान्य प्रशासन विभाग का आदेश जारी

217
0



रायपुर: नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर 3 दिन सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से आदेश जारी कर दिया गया है।चुनाव के मद्देनजर 11, 17 और 20 फरवरी को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है। यह छुट्टी उन क्षेत्रों में लागू होगी जहां मतदान होने हैं। आयोग के आदेश के अनुसार, इन तिथियों पर कर्मचारी और नागरिक मतदान प्रक्रिया के लिए पूरी तरह से तैयार रहेंगे।जारी आदेश के मुताबिक 11 फरवरी 17 फरवरी और 20 फरवरी को सार्वजनिक अवकाश रहेगा। आपको बता दें कि राज्य में त्रियस्तरीय पंचायत चुनाव और नगरीय निकाय चुनाव अलग-अलग चरणों में आयोजित किए जाने हैं।शहरी क्षेत्र में चुनाव 11 फरवरी को होगा, जबकि 15 फरवरी को परिणाम जारी किए जाएंगे। वहीं 17 और 20 फरवरी को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का शेड्यूल राज्य निर्वाचन आयोग ने घोषित किया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here