Home Breaking 2 पत्नियों व एक पति के बीच साथ रहने को लेकर चल...

2 पत्नियों व एक पति के बीच साथ रहने को लेकर चल रहे विवाद का समझौता, पति का तीन-तीन दिन का बंटवारा, एक दिन मां के पास रहेंगे….जानिए पूरी डिटेल

146
0



2 पत्नियों व एक पति के बीच साथ रहने को लेकर चल रहे विवाद का समझौता, पति का तीन-तीन दिन का बंटवारा, एक दिन मां के पास रहेंगे….जानिए पूरी डिटेल

न्यूज डेस्क उत्तर प्रदेश: UP के बागपत मे पुलिस ने 2 पत्नियों व एक पति के बीच साथ रहने को लेकर चल रहे विवाद का समझौता करा दिया हैं। दरअसल शहर के प्रसिद्ध डॉक्टर ने गत वर्ष दूसरा निकाह किया था। अब यह बीवी 7 माह की गर्भवती भी हैं। पहली शादी 15 साल पहले हुई थी। 7 बच्चे भी हैं। शिकायत यह थी की डॉक्टर साहब अपनी पहली बीवी व 7 बच्चो को ज्यादा समय देते हैं। उनके पास कम? पुलिस ने समझौता करा दिया.. जिसके तहत 3 -3 दिन दोनों पत्नियों संग व संडे का दिन माता जी के साथ रहना होगा।

तीन-तीन दिन का बंटवारा…डॉक्टर अपनी पहली पत्नी के साथ पहुंचा, जहां दोनों पत्नियां में बहस शुरू हो गई और जमकर झगड़ा हुआ. पत्नियों के झगड़े से तंग आकर पुलिस ने पति को जेल में डालने की चेतावनी दी, तब जाकर महिलाएं शांत हुईं. इसके बाद दोनों पत्नियों का मसला हल करने के लिए एक समझौता किया गया. खुद पत्नियों ने कहा कि वह तीन-तीन दिन अपने पति के पास रहेंगी।

एक दिन मां के पास रहेंगे….दूसरी पत्नी ने लिखकर दिया कि वह तीन-तीन दिन साथ रहने की बात पर राजी हैं, जिसमें लिखा गया कि पति सोमवार, मंगलवार और बुधवार को अपनी पहली पत्नी के साथ रहेगा। वहीं दूसरी पत्नी के साथ पति गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को रहेगा। बाकी बचे एक दिन पति अपनी बूढ़ी मां के साथ रहेगा। स्वेच्छा से दोनों पत्नियों ने इस बात को स्वीकार किया कि जिन तीन दिन पति उनके साथ होगा. उस दिन वह पत्नी अपने पति न कोई कॉल करेगी, न कोई मैसेज करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here