Home Breaking राजधानी रायपुर में शहर के बिचो बिच फिर मिला गौ मांस….बजरंगियों में...

राजधानी रायपुर में शहर के बिचो बिच फिर मिला गौ मांस….बजरंगियों में आक्रोश

188
0
Oplus_131072



रायपुर छत्तीसगढ़: कल गुरुवार शाम 5:30 मरीन ड्राइव के ठीक सामने ishvari plaza कॉम्पलेक्स के निचे ग्राउंड फ्लोर मे एक शॉप मे गौ मांस से बना सब्जी डिब्बा मे बंद करके बेचा जा रहा था। जिसकी जानकारी विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल को पता चलने पर इसका तीन-चार दिन से रेकी किया गया था कल योगेश सैनी और विजेंद्र वर्मा द्वारा उस दुकान पर कुछ सामान खरीदा गया और गौ मांस से बने हुई सब्जी की जानकारी ली गई। जिससे यह कंफर्म हो गया कि यह गौ मां से बनी हुई सब्जी ही है। इसके अलावा इस दुकान से जुड़ी हुई एक होटल है जहां पर यह अंदेशा है कि वहां पर भी कुछ गौ मांस फ्रिज में पड़ा हुआ मिला, जिसे लेकर जांच में भेजा गया। दुकान संचालित करने वाली एक महिला अपनी गलती एक्सेप्ट की और यह बताया कि यह दुकान मे 12 से 18 महीने से बेचा जा रहा था। इस शॉप का नाम east food cart है और इसे संचालित करने वाली का नाम रूबी बताया जा रहा है। घटना स्थल पर हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष योगेश सैनी, बजरंग दल रायपुर महानगर के जिला संयोजकविजेंद्र वर्मा , बंटी, गोपाल भिसे, लीमार्क चंद डहरिया, भावेश नोटवानी, तनय लूनिया, जय चक्रवर्ती, अमरजीत गोलू उपस्थित थे। बजरंग दल के सभी पदाधिकारी द्वारा यह मांग रखा गया कि रायपुर में ऐसे बहुत सारे शॉप पूरे रायपुर में फैले हुए हैं, उन सभी दुकानों पर कार्रवाई की जाए इसके अलावा इस सामान कोबनाने वाले और बेचने वाले डिस्ट्रीब्यूटर के ऊपर भी कार्रवाई की जाए। घटनास्थल पर थाना प्रभारी एवं पुलिस बल और महिला पुलिस आकर महिला को गिरफ्तार करके ले गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here