Home Breaking तिल्दा नेवरा: गड्ढों में तब्दील हुए रेलवे ओवर ब्रिज की मरम्मत शुरू

तिल्दा नेवरा: गड्ढों में तब्दील हुए रेलवे ओवर ब्रिज की मरम्मत शुरू

351
0
Oplus_131072



नितिन कुमार जायसवाल तिल्दा नेवरा: तिल्दा को अन्य क्षेत्रों से जोड़ने वाले तिल्दा साशाहोली स्थित रेलवे ओवर ब्रिज की मरम्मत का काम प्रारंभ कर दिया है। बुधवार 29 जनवरी की दोपहर बाद से अधिकारियों की मौजूदगी में ब्रिज के गड्ढों को डामर से भरने का काम शुरू किया गया है। रेलवे ओवर ब्रिज पर बड़े-बड़े गड्ढे हो जाने के साथ ही कांक्रीट में से लोहे की छड़ें बाहर निकल आईं थी। इससे लोगों को हो रही परेशानी को लेकर Ni3 network उजागर किया था। थाना प्रभारी तिल्दा नेवरा ने बताया कि रेलवे ओवर ब्रिज पर पेंच वर्क का कार्य शुरू कर दिया गया है।बारिश के कारण कई स्थानों पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं और कई जगह से छड़ें भी बाहर निकलने लगी हैं। लगभग 1 माह तक यह कार्य चलेगा जिसके चलते भारी वाहनों की आवागमन पर रोक लगा दिया गया है। बलौदा बाजार,बेमेतरा सिमगा की ओर से आने वाली वाहनों के लिए सिमगा से रूट डायवर्ट किया गया है जो तिल्दा आने के लिए हथाबंध होते नेवरा पहुंचकर खरोरा,आरंग की ओर जा सकेंगे। वही रायपुर आरंग और खरोरा की ओर से आने वाली वाहन तिल्दा पंडित दीनदयाल उपाध्याय चौक से होते हुवे नेवरा जाएगी और वाहा से हथाबन्द होते हुए सिमगा की ओर से बलौदा बाजार,बेमेतरा की ओर जा सकेंगे।

हजारों वाहनों की होती है आवाजाहीःतिल्दा नेवरा शहर को खरोरा,आरंग, और सिमगा,बेमेतरा से जोड़ने वाले इस ब्रिज से प्रतिदिन हजारों वाहनों की आवाजाही होती है।काफी दिनों से नगर वासी ब्रिज मरम्मत करने की मांग कर रहे थे ब्रिज की हालत खस्ता हो चुकी थी लेकिन जवाबदार अधिकारियों ने मरम्मत नहीं कराई। आप को बता दे कि ब्रिज पर दर्जनों बड़े-बड़े गड्ढे हो गए जिससे हर दिन वाहन दुर्घटनाएं घटित हो रही हैं। ब्रिज के गड्ढों में वाहन न जाएं इसके लिए चालक इधर-उधर घुमाते हैं और इसी दौरान सामने या फिर पीछे से आ रहे वाहन से टक्कर हो जाती है। इसके साथ जब पूर्व में भूपेश बघेल की सरकार थी तब तिल्दा नेवरा नगर व क्षेत्र के भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन खस्ताहाल सड़कों के गड्ढों की मरम्मत के विरोध प्रदर्शन किया और चेतावनी दी थी कि रेलवे ओवर ब्रिज की जल्द मरम्मत नहीं कराई गई तो भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उग्र प्रदर्शन करेंगे। बता दे की अब जवाबदारों की नींद खुली और अब मरम्मत का कार्य प्रारंभ किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here