
नगर पालिका चुनाव में मौजूदा अध्यक्ष ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में भरा नामांकन, कहा मैं तलवे चाटने वाला नही
गौरेला पेंड्रा मरवाही: नगर पालिका चुनाव में मौजूदा अध्यक्ष राकेश जालान ने आज निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन के दौरान हजारों समर्थकों की उपस्थिति ने पूरे शहर का माहौल चुनावी रंग में रंग दिया।राकेश जालान, जो अपने अध्यक्षीय कार्यकाल के दौरान विकास और जनहित के कार्यों के लिए जाने जाते हैं, ने इस बार पार्टी से अलग होकर स्वतंत्र रूप से मैदान में उतरने का फैसला किया। नामांकन रैली के दौरान उन्होंने जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा, “आपका समर्थन और विश्वास ही मेरी ताकत है। मैं पेंड्रा के विकास को नई ऊंचाई पर ले जाने का वादा करता हूं।”उनकी उपस्थिति ने विरोधी खेमों में हलचल मचा दी है। समर्थकों की भीड़ और उत्साह ने इस चुनाव को और रोचक बना दिया है। आगामी चुनावी अभियान के दौरान जालान की योजनाओं और जनता से संवाद पर सभी की नजरें टिकी रहेंगी।




