
नाकाम मुहब्बत का अफसाना.. नाकामी मिली तो कपल ने जान दें दी
न्यूज डेस्क उत्तर प्रदेश: UP के बुलंदशहर के छतारी मे गांव के बाहर जंगल मे 25 साल के करण व गांव की ही 19 वर्ष की लड़की की लाशें मिली। युवक की लाश पेड़ पर लटकी थी। वही लड़की का शव नीचे पड़ा हुआ था।आशंका जताई जा रही हैं की कपल ने मुहब्बत मे नाकामी मिलने पर सुसाइड किया हैं। पुलिस ने दोनों लाशो को पोस्टमार्टम के लिए भेजा हैं। पुलिस आत्महत्या व हत्या के एंगल पर जांच कर रही हैं।




