
शराब पीकर पति पीटता था. दो सहेलियों ने दुख दर्द साझा किया. पति – बच्चे व परिवार से नाता तोड़ दोनों महिलाओ ने आपस मे रचा ली शादी
न्यूज डेस्क उत्तर प्रदेश: UP के देवरिया मे रुद्रपुर स्थित दुग्धेश्वरनाथ मंदिर में दो महिलाओं ने एक-दूसरे से शादी रचा ली। इसके बाद साथ रहने का वादा किया। इन्हेें देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए। शादी के बाद दोनों ने सोशल मीडिया पर इसे साझा किया। महिलाओं ने कहा कि शराबी पति की प्रताड़ना से तंग आकर हमने पहले ही उनसे नाता तोड़ लिया था। इसके बाद दूसरी शादी करने की हिम्मत नहीं हुई। इंस्टाग्राम पर दोनों की जान-पहचान हुई और फिर प्रेम हो गया। रांची की रहने वाली गुंजा नामक युवती की शादी रुद्रपुर के नाथबाबा में हुई थी। जिस शख्स से शादी हुई थी। वह शराब पीकर आए दिन गुंजा को प्रताड़ित करने लगा। यह देख गुंजा ने करीब आठ वर्ष पहले उसे छोड़कर गोरखपुर में कमरा लेकर रहने लगी। वह मोबाइल फोन पर इंस्ट्राग्राम व फेसबुक देखती थी। करीब पांच वर्ष पहले उसका सोशल मीडिया के जरिए गोरखपुर के झंगहा थाना क्षेत्र निवासी कविता नाम की महिला से संपर्क हुआ। वह भी शादीशुदा थी और अपने पति की शराब पीने की आदत से तंग थी।दोनों ने अपने दुख को एक-दूसरे से साझा किया। इसके बाद दोनों में दोस्ती हो गई। आगे चलकर दोनों एक-दूसरे से प्यार करने लगीं। पति बनी गुंजा ने बताया कि हम दोनों इतना प्रताड़ित हो चुकी थीं कि दूसरी शादी करने की हिम्मत ही हो रही थी। इधर हम दोनों की बातें इतनी ज्यादा होने लगी कि हम दोनों चंद सेकेंड एक-दूसरे से बात किए बिना नहीं रह सकते थे। इसके बाद हमने शादी करने की ठान ली। गुंजा ने बताया कि विगत एक पखवारे से हम दोनों शादी का प्लान बना रहे थे। अब दुग्धेश्वरनाथ मंदिर में शादी कर ली।(शादी करने से पहले दोनों ने अपना नाम भी बदल लिया। एक ने अपना नाम बबली रखा तो दूसरी महिला ने अपना नाम बबलू रख लिया।)





