Home Breaking CHHATTISGARH BREKING NEWS: पहले चोरों ने किया नागिन डांस, फिर किया 61...

CHHATTISGARH BREKING NEWS: पहले चोरों ने किया नागिन डांस, फिर किया 61 बोरी धान की चोरी

219
0
Oplus_131072



CHHATTISGARH BREKING NEWS: पहले चोरों ने किया नागिन डांस, फिर किया 61 बोरी धान की चोरी

मुंगेली : लोरमी विकासखंड के ग्राम लगरा स्थित धान खरीदी केंद्र में बीती रात 61 बोरी धान की चोरी हो गई। केंद्र में लगे सीसीटीवी कैमरे में छह चोरों की तस्वीर कैद हुई है खरीदी केंद्र में 18 हमाल सोए हुए थे उसके बावजूद इतनी आसानी से चोरों ने इतनी मात्रा में धान को पार कर दिया। चोरों ने किया खूब नागिन डांस साथ ही निरीक्षण किया कि किस तरह चोरों ने धान को पार किया है पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की भी जांच की चोरी की घटना के बाद चोरों ने खूब नागिन डांस किया, सीसीटीवी कैमरे को देखने से पता चलता है कि 6 चोरों ने बड़ी आसानी से धान की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। धान की चोरी करते समय लास्ट में चोरों ने खरीदी केंद्र में खूब नागिन डांस किया है जिसकी चारों तरफ चर्चा है।खरीदी केंद्र के प्रभारी जितेंद्र चंद्राकर ने फास्टरपुर थाना प्रभारी को लिखित में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि 21और 22 जनवरी की दरम्यानी रात एक से 2 बजे के बीच 61 बोरी धान अज्ञात चोरों ने पार कर दिया। थाना प्रभारी को सूचना मिलने के बाद देर शाम 22 जनवरी को फास्टरपुर पुलिस लगरा खरीदी केंद्र पहुंची और हमालों का बयान दर्ज किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here