
एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी बनीं महामंडलेश्वर, अब ममता नंद गिरी के नाम से जानी जाएंगी…25 साल बाद भारत लौटने पर ममता ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई
न्यूज डेस्क उत्तर प्रदेश: UP के प्रयागराज मे चल रहे कुम्भ मेले मे हिंदी फिल्मो की मशहूर हीरोइन ममता कुलकर्णी ने सन्यास ले लिया हैं। सन्यास के साथ वह महामंडलेश्वर बनाई गई हैं। अब वे महामंडलेश्वर ममता नन्द गिरी के नाम से पुकारी जाएगी। ममता सुबह ही प्रयागराज के महाकुंभ मेले में पहुंचीं थी। इस दौरान वो पूरे भगवा रंग में रंगी नजर आईं।वे हिंदी फ़िल्म गैगस्टर,क्रांतिवीर, करण अर्जुन, चाइना गेट और किला जैसी फिल्मों की एक्ट्रेस रही । 90 के दशक में ममता कुलकर्णी ने अपनी जबरदस्त पहचान बनाई थी।




