Home Breaking तिल्दा: शराब पीने के हैं आदी, पैसा नहीं होने पर अपने ही...

तिल्दा: शराब पीने के हैं आदी, पैसा नहीं होने पर अपने ही गांव में किया सबमर्सिबल पम्प व केबल चोरी

314
0



तिल्दा नेवरा: तिल्दा ब्लाक अंतर गत ग्राम पंचायत मढ़ी में हुई चोरी की घटना दिनाक 21.01.2025 को प्रार्थी द्वारा चैकी सिलयारी थाना धरसीवा जिला रायपुर ने लिखित आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज करवाया कि दिनाक 20.01.2025..के शाम 06 बजे से 21:01.2025 के सबुह लगभग 06ः00 के मध्य को ग्राम मढी मेरे ब्यार से ग्राम मढी के ही ठाकुरराम साहू तथा उमेश ध्रुव के द्वारा सबमर्सिबल पम्प व केबल को चोरी करने के रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया दौरान विवेचना के दिनाक 22.01.2025 को जरिये मुखबिर सुचना पर रवान होकर ग्राम मढी से संदेही ठाकुरराम साहू तथा उमेश ध्रुव को चैकी सिलयारी लाकर हिकमत अमली से पुछताछ करने पर ग्राम मढी के जनकराम साहू के ब्यारा मे कुदकर बोर पंप तथा केबल को अपने सहयोगी उमेश ध्रुव के साथ मिलकर चोरी करना बताया बाद समक्ष गवाहन मेमोरण्डम कथन लिया गया जिसमे दोनो शराब पीने के आदी है जो कुछ दिनो से दोनो के पास पैसा नही होता था तभी लगभग दो तीन दिन पहले दोनो गाव मे घुम रहे थे तभी देखे की गाव के जनकराम के ब्यारा मे उसका बोर लगा था जिसे थोडी मेहनत कर निकाला जा सकता था तब दिनाक 20.01.2025 को रात मे लगभग 11:00 बजे दोनो जनकराम के ब्यारा मे अन्दर गये जहा पर उमेश ध्रुव जो हसिया लेकर गया था तथा ठाकुरराम दोनो पहले तार को हसिया से काटे उसके बाद बोर को उठाकर मोटर को लिकाल लिये और पंप को पाईप से काटकर अलग कर तथा केबल को लेकर फिर से कुदकर ब्यारा से बाहर आये जिसके बाद पंप को ठाकुरराम पकडा था तथा केबल और हसिया को उमेश ध्रुव पकडा था जिसे रात होने के कारण उसे पैदल ले जाकर रूपराम वर्मा के खेत जो टावर खार नहर नाली के पास है जहा पर झाडियो मे सुखा कचरा मे छिपाकर पंप को ठाकुर राम साहू तथा केबल और हसिया को उमेश ध्रुव छिपाकर रखना बताये है। आरोपीयो के बताये अनुसार चोरी का सामान ग्राम मढी के रूपराम वर्मा के खेत पर झाडियो मे सुखा कचरा के पास से जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है।

प्रकरण के आरोपीयो के द्वारा अपराध धारा घटित करना समक्ष गवाहन के आरोपीगण 01. उमेश ध्रुव पिता जीवन लाल ध्रवु उम्र 32 साल पता ग्राम मढी वार्ड न. 02 चैकी सिलयारी थाना धरसीवा जिला रायपुर

02. ठाकुरराम साहू पिता प्रभुराम साहू उम्र 28 साल पता ग्राम मढी वार्ड न 02 चैकी सिलयारी थाना धरसीवा जिला रायपुर को दिनाक 22.01.2025 के क्रमशः- गिर0 कर गिरफ्तारी की सूचना उनके परिजन को दिया गया है बाद चेक लिस्ट तैयार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here