Home Breaking नाम निर्देशन की प्रक्रिया शुरु, तिल्दा नेवरा में पहले और दूसरे दिन...

नाम निर्देशन की प्रक्रिया शुरु, तिल्दा नेवरा में पहले और दूसरे दिन दावेदारों की जुटी भीड़

282
0



नितिन कुमार जायसवाल तिल्दा नेवरा: नगरीय निकाय चुनाव को लेकर तिल्दा नेवरा में नाम निर्देशन फॉर्म लेने का सिलसिला बुधवार शुरू किया गया है. बड़ी संख्या में पार्षद और अध्यक्ष पद के दावेदारों ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर नाम निर्देशन पत्र लिया है.नाम निर्देशन का फॉर्म लेने पहुंचे उम्मीदवार : तिल्दा नेवरा नगर पालिका वार्ड क्रमांक 12 प्रत्याशी माया वर्मा ,नवीन अग्रवाल ने फॉर्म प्राप्त किया

संत कंवर राम वार्ड क्रमांक 6 तिल्दा नेवरा से श्रीमती कोमल प्रकाश मेघानी ने फार्म लिया

वार्ड नंबर 07 से स्वेजा अमजद खान ने फार्म आहरण की

वार्ड नंबर 09 से पवन बघेल ने निर्देशन पत्र लिया

नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए दीपक साहू ने फार्म प्राप्त किया।

एसडीएम कार्यालय में नाम निर्देशन फॉर्म लेने के लिए बनाए गए काउंटर में बड़ी संख्या में दावेदारों ने पहुंचकर नाम निर्देशन पत्र लिया .अभी नाम निर्देशन पत्र जमा करने की कोई कार्रवाई नहीं हुई है. किसी भी दावेदार ने फॉर्म जमा नहीं किया है. ये प्रक्रिया 28 जनवरी तक चलेगी. 26 जनवरी को अवकाश रहेगा उस दिन नाम निर्देशन पत्र नहीं लिए जाएंगे,31 जनवरी को नाम निर्देशन पत्र वापस लेने के लिए अंतिम तिथि रहेगी. आपको बता दें कि बुधवार को निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन किया गया. निर्वाचन की सूचना के प्रकाशन के साथ ही नगर पालिका तिल्दा नेवरा के नगर पालिका अध्यक्ष और पार्षदों के निर्वाचन की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है. नगरीय निकाय चुनाव को लेकर बिगुल बज चुका है. दावेदार नाम निर्देशन फॉर्म ले जा रहे हैं. 22 जनवरी बुधवार से नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने जमा करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. 31 जनवरी तक नाम वापस लेने की अंतिम तिथि रखी गई है. तिल्दा नेवरा नगर पालिका क्षेत्र में 22 पार्षद और 01 नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचन होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here