Home Breaking तिल्दा सिमगा: बिलाडी में मुख्य मार्ग पर हाईवा वाहन ने मासूम को...

तिल्दा सिमगा: बिलाडी में मुख्य मार्ग पर हाईवा वाहन ने मासूम को कुचला, ग्रामीणों ने किया चक्का जाम

1227
0



नितिन कुमार जायसवाल तिल्दा नेवरा : बिलाडी में मुख्य मार्ग पर हाईवा वाहन ने मासूम को कुचला, ग्रामीणों ने किया चक्का जाम आज देर शाम तिल्दा सिमगा मुख्य मार्ग पर ग्राम बिलाड़ी के पास एक तेज रफ्तार हाईवा वाहन रेत लोड CG 04 P 1028 जो कि तिल्दा की तरफ से आ रही थी और सिमगा की ओर जा रही थी तभी ग्राम बिलाड़ी निवासी लगभग 5 वर्षीय बालक मयंक यदु सड़क पार कर रहा था और हाईवा वाहन की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही उसकी मृत्यु हो गई। घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग पर चक्काजाम कर दिए है जिसके चलते दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई है। साथ ही घटनास्थल पर पुलिस भारी संख्या में बल एवं तहसीलदार भी उपस्थित है।ग्रामीण उचित मुआवजे की मांग कर रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here