
सुहेला हिर्मी: आज ज्ञानोदय शिशु मंदिर सुहेला में श्री राम लला मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में कार्यक्रम की शुरुआत नन्हे मुन्ने बच्चों के द्वारा राम लक्ष्मण सीता के वेशभूषा में सजे हुए थे सबसे पहले प्रधानाचार्य जे, बंजारे समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं के द्वारा पूजा अर्चना की गई फिर भ्रमण के लिए इंदिरा कॉलोनी से होते हुए स्थानी नवीन स्वामी आत्मानंद स्कूल के द्वारा भव्य स्वागत श्रीमती वर्मा वह श्रीमान नरेंद्र साहू जी के द्वारा शाला परिवार मिलकर श्रीफल पुष्प भेंट किया गया वहां से होते हुए तहसील ऑफिस तिगड़ा चौक मे श्री राम लक्ष्मण सीता का भव्य स्वागत किया गया तथा बच्चों को पान प्रसाद का स्थानीय टिकट्डा चौक मे बच्चों को वितरण सहेला व्यापारी संघ के द्वारा किया गया स्थानी चौक में ज्ञानोदय परिवार के बच्चों का बहुत ही सराहनी चौक में किया गयाशिक्षक शिक्षिकाऐ डागेशवरी वर्मा, भारती वर्मा, शारदा निषाद, नमीता वर्मा, मंजू वर्मा एवं समस्त छात्र-छात्राएं ज्ञानोदय परिवार सुहेला।





