
रायपुर ब्रेकिंग: रायपुर राजधानी में चाकूबाजी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है। आज फिर आपसी विवाद को लेकर एक नाबालिग ने दूसरे नाबालिक की चाकू मारकर बुरी तरह से घायल कर दिया था।जानकारी अनुसार 17 साल का नाबालिक स्कूल जाने घर से निकले लड़के पर 15 साल के नाबालिक ने नुकीले छड़ से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल नाबालिक मेकाहारा अस्पताल ले जाया गया है, जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही का शव को पोस्टमार्टम के लिए मेकाहारा अस्पताल मक्चुरी में रख दिया है। गुढ़ियारी थाना पुलिस की विवेचना जारी है।जानकारी अनुसार मृतक ओर आरोपी दोनों एक ही क्लास ओर एक ही स्कूल में साथ पढ़ने वाले थे।किसी मुद्दे की बहस पर आरोपी नाबालिग ने नुकीले छड़ से सीने एवं शरीर में अन्य जगहों पर हमला कर दिया था अत्यधिक रक्तस्राव हो जाने से नाबालिग की मृत्यु इलाज के दौरान हो गई। थाना गुढ़ियारी के प्रेमनगर अंतर्गत दो आपस के पूर्व के दोस्तों के बीच बाल कटिंग स्टाइल को लेकर पिछले एक सप्ताह से कॉमेंट होता था उसी बात को लेकर आज स्कूल जाते समय छात्र(नाबालिग) ने अपने नाबालिग दोस्त को लोहे के राड नुमा नुकीले हथियार से उसकी छाती पर वार कर चोट पहुंचाया जिससे नाबालिग बच्चे की हॉस्पिटल में मौत हो गई जिसमें विधि के साथ संघर्षरत बालक को गिरफ़्तार कर लिया गया है एवं वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।





