
निम्मी देवी रोहाणी स्मृति टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता आशीर्वाद कप 2025
रोहित नैय्यर : मध्यप्रदेश विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष स्व. श्री ईश्वरदास जी रोहाणी की माता स्व. श्रीमती निम्मी देवी रोहाणी टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन केंट विधानसभा के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने हेतु यह आयोजन 21 जनवरी 2025 से 25 जनवरी 2025 तक वेस्टलैंड ग्राउण्ड, खमरिया में आयोजित है। इस आयोजन में विजेता टीम को प्रथम पुरस्कार 51000 रू. एवं शील्ड, द्वितीय पुरस्कार उपविजेता टीम 25000 रू. एवं शील्ड, तृतीय पुरस्कार 11000 रू. एवं शील्ड, चतुर्थ पुरस्कार 5100 रू. एवं शील्ड एवं प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज, सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक, सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी सहित अन्य पुरस्कार भी प्रदान किए जावेगें।आशीर्वाद कप 2025 इस प्रतियोगिता का शुभारंभ श्री एम.एन. हल्दार मुख्य महाप्रबंधक आयुध निर्माणी खमरिया, जबलपुर के मुख्य आतिथ्य में एवं श्री अशोक रोहाणी, विधायक केंट विधानसभा की अध्यक्षता में वेस्टलैंड ग्राउण्ड, खमरिया में स्व. श्रीमती निम्मी देवी रोहाणी जी के तेलचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। सम्मानीय अतिथियों के द्वारा आज खेले जाने वाले मैच में टीम डी.डी. 11 एवं नर्मदा 11 के खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया। इस अवसर पर श्री हल्दार ने कहा कि मैं विधायक श्री अशोक रोहाणी को साधुवाद देता हूं कि उन्होंने खिलाड़ियों के प्रोत्साहन हेतु इतनी बड़ी प्रतियोगिता का आयोजन किया। खेल प्रतियोगिताओं से खिलाड़ियों के बीच आपसी समंजस अनुशासन, खेलभावना जागृत होती है। इस अवसर पर श्री रोहाणी ने कहा कि मैं महाप्रबंधक जी का आभार व्यक्त करता हूं जो इस आयोजन को कराने में अपना अभूतपूर्व सहयोग दे रहें हैं। यह अयोजन केंट विधानसभा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अनुपम अवसर है।स्व. श्रीमती निम्मी देवी टेनिसबॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्धघाटन वाले दिन पहला मैच डी. डी. 11 तथा नर्मदा 11 के मध्य खेला गया जिसमें डी.डी. 11 की जीत हुई द्वितीय मैच महावीर बॉयज तथा स्पार्टन खमरिया के मध्य खेला गया जिसमें महावीर बॉयज जीते, तीसरा मैच रांझी स्पोर्टिंग तथा गली बॉय के बीच खेला गया जिसमें गली बॉय जीते, चौथा मैच जॉर्ज 11 तथा मां खेरामाई के मध्य हुआ जिसमें जॉर्ज बाय जीते, पांचवा मैच घाना 11 सिविल लाइन इलेवन के मध्य खेला गया जिसमें घाना 11 जीते, छठवां मैच एमबीपी तिलहरी तथा शौंकी 11 के मध्य खेला गया जिसमें एमबीपी के खिलाड़ी जीते तथा अगले राउण्ड में मैजिक मोमेंट, महावीर इलेवन, गली बॉय, जॉर्ज इलेवन, घाना इलेवन तथा डी डी बॉय पहुंचे।इस वर्ष भी फाइनल मैच के पूर्व 25 जनवरी 2025 को जबलपुर शहर के सम्मानीय पत्रकार बन्धुओं का प्रदर्शन मैच प्रिंट मीडिया बनाम इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बीच वेस्टलैंड ग्राउण्ड, खमरिया में खेला जावेगा।आयोजन समिति के दामोदर सोनी, सचिन जैन सहारा, रिंकु विज, पुष्पराज सिंह सेंगर, आशीष राव, गुड्डा केवट, सौरभ गोयल, अनुराग दाहिया, निशांत झारिया, श्रीमती संतोषी ठाकुर, श्रीमती सावित्री शाह, कुमारी कृष्णा दास चौधरी, श्रीमती रीना ऋषि यादव, श्याम कनौजिया, माइकल प्रदीप कपूर, दशरथ पटेल, सुधीर बेन, सुरेश पटेल, हेमराज सराठे, मिक्की शर्मा, हैप्पी सिंह, शोभित आनंद, आकाश पटेल, मोहित रास्ते, गोविंद यादव, प्रभाशंकर कुशवाहा, सहित सभी उपस्थित रहे ।





