
एक बार फिर सरकारी कार्यालयों की खुली पोल,कई विभागों के अधिकारी कर्मचारी पाए गए नदारद
गौरेला पेंड्रा मरवाही: शासन के निर्देश पर सही समय पर नही खुलने के कारण कलेक्टर ने जारी किया नोटिसकलेक्टर के निर्देश पर जिले के 41 कार्यालयों में हुई छापा मार कार्यवाही,कार्यवाही से मचा हड़कंपसही समय पर कार्यालय खुलने को लेकर किया गया औचक निरीक्षण





शासन के दिशा निर्देश अनुसार सही समय पर नही पहुँचे 41 कार्यालयों के अधिकारी कर्मचारी और वही 5 जिला स्तरीय कार्यालय में तो जांच के दौरान ताला तक नही खुला था। जिला संयुक्त कार्यालय भवन गौरेला में किया गया निरीक्षण, सुबह 11 बजे तक 5 कार्यालयों में लटका मिला ताला, कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी के निर्देश पर हुई छापामार कार्यवाही, कलेक्टर ने बताया कि बहुत दिनों से ऐसी सूचना मिल रही थी, कि विभागों के अधिकारी और कर्मचारी सही समय पर ऑफिस नही पहुँच रहे है, जिनसे आम जनता को तकलीफ हो रही थी। जिसके बाद अपर कलेक्टर और जॉइंट कलेक्टर की टीम बनाकर कंपोजिट बिल्डिंग का अचानक निरीक्षण कराया गया, जिसमे 41 विभागों के अधिकारी कर्मचारी सही समय पर नही पाए गए, वही सबसे बड़ी हैरत की बात यह थी कि 5 कार्यालय श्रम विभाग, रोजगार विभाग, उद्यान विभाग, परिवहन विभाग और जिला व्यापार उद्योग केंद्र में ताला बंद पाया गया। इन सभी को नोटिस जारी किया जा रहा है और जवाब आने पर निश्चित तौर पर कार्यवाही की जाएगी।