Home Breaking माँ ने दोस्तों संग मिलकर पिता की हत्या की, 23 साल बाद...

माँ ने दोस्तों संग मिलकर पिता की हत्या की, 23 साल बाद बेटे ने कातिलो पर बरसा दी गोलियां

134
0



माँ ने दोस्तों संग मिलकर पिता की हत्या की.. 23 साल बाद बेटे ने कातिलो पर बरसा दी गोलियां

न्यूज डेस्क हरियाणा : झज्जर मे 23 साल पहले हुई पिता की हत्या का बदला लेने के लिए एक युवक ने तिहाड़ जेल से रिहा होते ही 2 लोगो पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी। जिससे दोनों की हालत गंभीर है। आरोपी युवक अनूप की उम्र 25 बरस है। जब वह सिर्फ़ 2 साल का था तब उसके पिता महावीर की हत्या हो गई थी। हत्या उसी की माँ ने अपने 2 दोस्तों संग मिलकर की थी। माँ को 20 साल की सजा हो गई थी। अनूप जवान हुआ तो पिता के कातिलो को ठिकाने लगाने के लिए कई बार हमला किया मगर नाकाम रहा। इसी केस मे वह जेल गया। आते ही फिर फायरिंग कर दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here