Home Breaking खातेगांव मंडी प्रशासन ने व्यापारियों के साथ की बैठक, प्रतिभूति राशि बढ़ाने...

खातेगांव मंडी प्रशासन ने व्यापारियों के साथ की बैठक, प्रतिभूति राशि बढ़ाने पर बनी सहमति

46
0



खातेगांव मंडी प्रशासन ने व्यापारियों के साथ की बैठक, प्रतिभूति राशि बढ़ाने पर बनी सहमति

अनिल उपाध्याय देवास /MP: संयुक्त संचालक मंडी बोर्ड उज्जैन के आदेश के परिपालन में मंडी समिति द्वारा क्रय क्षमता से अधिक राशि की खरीदी करने पर व्यापारियों की लाइसेंस आईडी बंद कर दी गई थी। जिससे नाराज होकर व्यापारियों ने शुक्रवार को 2 घंटे मंडी बंद रखी किसानों के विरोध के बाद मंडी समिति ने व्यापारियों के साथ एक बैठक आयोजित की जिसमें व्यापारियों ने दो दिवस में प्रतिभूति राशि बढ़ाने पर सहमति व्यक्ति की इसके बाद मंडी का क्रय विक्रय वापस शुरू हुआ। इससे पहले पांच बार मंडी समिति द्वारा व्यापारियों को क्रय क्षमता से अधिक खरीदी करने के कारण प्रतिभूति राशि बढ़ाने के लिए सूचना पत्र भी जारी किए जा चुके हैं।प्राप्त जानकारी के अनुसार मंडी बोर्ड संयुक्त संचालक उज्जैन के निर्देशानुसार मंडियों में व्यापारियों की प्रतिभूति बढ़ाकर उनकी दैनिक खरीदी क्षमता अनुसार करने के निर्देश दिए गए जिससे कि कृषक भुगतान से संबंधित किसी भी जोखिम की आशंका को दूर किया जा सके| खातेगांव में कुछ वर्ष पहले व्यापारी द्वारा कृषक भुगतान नहीं करने का प्रकरण पूर्व में हो चुका है। जिसमें व्यापारी के फसल भंडार ज़ब्ती कर यथासंभव कृषक भुगतान करवाया गया था और बाकी भुगतान से संबंधित प्रकरण अभी भी न्यायालय में लंबित है, वहीं हाल में खरगोन जिले सनावद मंडी में एक व्यापारी द्वारा कृषकों से फसल खरीद कर भुगतान न करने का मामला प्रकाश में आया था| ऐसे प्रकरण भविष्य में न हो एवं ऐसे मामलों में व्यापारी द्वारा जमा प्रतिभूति से पूर्ण कृषक भुगतान करवाया जा सके, इसलिए मंडी प्रशासन सख़्ती से व्यापारियों से क्रय क्षमता अनुसार प्रतिभूति जमा करवा रहा है| इसी तारतम्य में खातेगांव मंडी में व्यापारियों को प्रतिभूति बढ़ाने के आदेश दिए गए और बोर्ड के आदेशानुसार दैनिक क्रय क्षमता प्रतिभूति से अधिक के भुगतान पत्रक सत्यापित नहीं किए गए| इससे नाराज़ होकर कुछ व्यापारियों द्वारा शुक्रवार को मंडी खरीदी शुरू नहीं की गई, इसके तुरंत बाद मंडी सचिव रघुनाथ सिंह लोहिया द्वारा व्यापारियों से चर्चा की गई और कृषक हित में शासन के निर्णय को लागू करवाने के आदेश की समझाइश दी गई, जिसके बाद व्यापारियों द्वारा दो दिवस के अंदर प्रतिभूति की राशि दैनिक क्रय क्षमता अनुसार एफडीआर जमा करवाने का आश्वासन दिया गया और मंडी खरीदी शुरू की गई|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here