
देवास/मध्यप्रदेश रिपोर्टर-अनिल उपाध्याय : देवास बस स्टैंड के पीछे कुमार गली में विवाद के बाद एक युवक की हत्या कर दी गई, बताया जा रहा पैसे के लेनदेन को लेकर था आपस में विवाद। मृतक आनंद कहार उर्फ छोटू का शव पोस्टमार्टम के लिये भेजा। परिजन एमजी अस्पताल में मौजूद। आरोपी की तलाश जारी। सीएसपी दिशेष अग्रवाल सहित भारी पुलिस बल मौके पर। सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जांच में जुटी पुलिस।





