
जिले में शिक्षा व्यवस्था का हाल बदहाल बच्चों को छुट्टी देने का अनोखा बहाना
रिपोर्टर परमेश्वर यादव बेमेतरा : जिले में शिक्षा व्यवस्था का हाल बेहाल है। शिक्षक एवं हेड मास्टर अपनी मर्जी से सरकारी स्कूलों का संचालन कर रहे हैं जब मर्जी तब बच्चों को छुट्टी देकर स्कूल बंद कर देते हैं । इसी तरह का मामला साजा एव बेरला जनपद के तहत आया है। मामला 14 जनवरी मकरसंक्रांति के दिन का है पहला मामला बेरला जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले ग्राम केशडबरी से हैं जहां प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक स्कूल के बच्चों को लगभग 1:30 बजे छुट्टी देकर सभी शिक्षक एवं प्रधानाध्यापक स्कूल से नदारत रहे । वहीं प्रधान अध्यापक से कारण पूछने पर बताया गया कि गांव में नवधा रामायण हो रहा है जिसके लिए गांव वालों द्वारा बोलने पर छुट्टी दिया गया वहीं प्रधानाध्यापक अपनी गलती मानने को तैयार ही नहीं है और वो पत्रकार से अपने आप को सही साबित करने के लिए बहस में लगे हुए थे। वही जब रिपोर्टर प्राथमिक शाला केशडबरी के स्वीपर से मिलने पहुंचे तो वे अपने प्राइवेट दूकान में 2 बजे कपड़ा सिलाई करते मिले । ब्लॉक शिक्षा अधिकारी से फोन पर इस मामले में चर्चा करने पर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी द्वारा कहा गया कि उक्त शिक्षक को शोकाज नोटिस जारी किया जाएगा। इसी प्रकार का दूसरा मामला साजा जनपद के अंतर्गत आने वाले ग्राम तेंदूभाटा का है जहां प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला एक साथ संचालित होता है किंतु जब रिपोर्टर स्कूल पहुंचे तब पता चला की पूर्व माध्यमिक शाला तो समय अनुसार संचालित हो रहा है किंतु प्राथमिक शाला में ना तो बच्चे हैं ना ही कोई शिक्षक, प्राथमिक शाला के शिक्षकों द्वारा समय से पूर्व बच्चों को छुट्टी देकर खुद नदारत थे। यह स्थिति बहुत ही निंदनीय है जोकि बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। साजा ब्लॉक शिक्षा अधिकारी से चर्चा करने पर उनके द्वारा कहा गया कि वे संबंधित शिक्षक एवं प्रधानाध्यापक को शोकाज नोटिस जारी करेंगे। सोचने वाली बात है की शिक्षक यदि इस तरह बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ करते रहेंगे तो आने वाली पीढ़ी कैसी होगी। अब देखना यह होगा कि प्रशासन दोषियों पर क्या कार्रवाई करते हैं।





