Home Breaking चुनावी मैदान गरमाया: पेंड्रा नगर पालिका आरक्षण सूची जारी, दलों ने कसी...

चुनावी मैदान गरमाया: पेंड्रा नगर पालिका आरक्षण सूची जारी, दलों ने कसी कमर

139
0



संवाददाता अंशु सोनी : नगर पालिका चुनाव की दृष्टि से अति महत्वपूर्ण बैठक दिनांक 14 जनवरी 2025 दिन मंगलवार 4 बजे सामुदायिक भवन अंजनी वाटिका हनुमान मंदिर परिसर में रखी गई है बैठक में उपस्थित रहेंगे माननीय श्री नवीन पटेल जी केंद्रीय सदस्य खाद्य निगम छत्तीसगढ़ पूर्व महामंत्री कोरबा जिला चुनाव प्रभारी नगर पालिका परिषद पेंड्रा माननीय श्री प्रणव कुमार मरपची विधायक मरवाही माननीय श्री लालजी यादव जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही माननीय श्री कन्हैया राठौर पूर्व जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही श्री राकेश चतुर्वेदी जिला महामंत्री भारतीय जनता पार्टी जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही पेंड्रा नगर में निवासरत प्रदेश जिला मंडल के कार्यसमिति के सदस्य पदाधिकारी कार्यकर्ता पार्षद पूर्व पार्षद सादर आमंत्रित है चुनाव लड़ने के इच्छुक सभी कार्यकर्ता अपनी जानकारी लेकर उपस्थित रहेंगे सभी कार्यकर्ता अपने अपने वार्डो के लोगो को सूचित करे रमेश तिवारी अध्यक्ष पेंड्रा नगर शरद गुप्ता महामंत्री पेंड्रा नगर अरुण तिवारी महामंत्री पेंड्रा नगर।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here