
संवाददाता अंशु सोनी : छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में धान खरीदी के दौरान किसानों से अवैध अवैध वसूली का आरोप: सकोला तहसील के मटियाडांड ग्राम पंचायत के पटवारी पर आरोप है कि वह धान सत्यापनछत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में धान खरीदी के दौरान किसानों से अवैध वसूली का मामला सामने आया है। जिले की सकोला तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत मटियाडांड के पटवारी पर आरोप है कि वह धान सत्यापन के नाम पर किसानों से 1% से 2% की वसूली कर रहे हैं और नहीं देने पर धान वापस कर दिया जाता है ¹।इस मामले में किसान रामप्रसाद लोधाम ने बताया कि पटवारी द्वारा उनसे अवैध वसूली की गई ,और कई अन्य किसानों से भी रुपये की मांग करता है नहीं देने पर धान वापस कर दिया जाता है। वहीं, कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव ने इस मामले में जांच की मांग की है और कहा है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।इससे पहले भी जिले में धान खरीदी के दौरान किसानों से अवैध वसूली के मामले सामने आए हैं। बीते दिनों पेंड्रारोड तहसील का पटवारी मुकेश्वर नाथ साहू पर आरोप लगाया गया था कि वह किसानों से धान सत्यापन के नाम पर अवैध वसूली का वीडियो वायरल हुआ था, इस मामले में कलेक्टर ने पटवारी को निलंबित कर दिया था।




