Home Breaking हाइवा की चपेट में आने से साइकिल सवार युवक की मौत, चालक...

हाइवा की चपेट में आने से साइकिल सवार युवक की मौत, चालक हिरासत में

84
0



हाइवा की चपेट में आने से साइकिल सवार युवक की मौत, चालक हिरासत में

सारंगढ़ बिलाईगढ़ : सारंगढ़ तहसील अंतर्गत ग्राम ग्वालिनडीह के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में साइकिल सवार युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान मनोज चौहान (30 वर्ष) के रूप में हुई है।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तेज रफ्तार हाइवा की चपेट में आने से मनोज की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद वाहन चालक भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन स्थानीय लोगों ने उसे गाड़ी समेत रोक लिया और पुलिस को सूचना दी।पुलिस जांच जारीसूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस ने हाइवा वाहन जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया है।स्थानीय लोगों में आक्रोशहादसे के बाद स्थानीय लोगों में सड़क पर वाहनों की तेज रफ्तार और सुरक्षा उपायों की कमी को लेकर आक्रोश देखा गया। ग्रामीणों ने सड़क सुरक्षा के प्रति प्रशासन से कड़े कदम उठाने की मांग की है।पुलिस मामले की जांच कर रही है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाने का प्रयास जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here