
हिरमी सुहेला: सड़क सुरक्षा एवं अग्नि सुरक्षा जागरुकता कार्यक्रम अल्ट्राटेक हिरमी सीमेंट संयंत्र के ग्रामीण विकास विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत सड़क दुर्घटना के कारण होने वाले छति से बचाव के उद्देश्य से ज्ञानोदय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय हिरमी में सड़क सुरक्षा एवं अग्नि सुरक्षा जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम मे अल्ट्राटेक सीमेंट संयंत्र हिरमी के मुख्य सुरक्षा अधिकारी बिसनसिंह सोनवानी ने सड़क दुर्घटना के मुख्य कारणों पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि वर्तमान में युवा वर्ग सबसे अधिक दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं, सबसे अधिक दुर्घटना तेज रफ़्तार वाहन चलाने, बिना क्रश हेलमेट के वाहन चलाने व नशे की हालात मे वाहन चलाने से हो रहा है. उपस्थित विद्यर्थियों को सुरक्षा नियमों का सजगता से पालन करने, तेज रफ़्तार वाहन न चलाने, कम उम्र के बच्चों को बिना लाइसेंस वाहन नही चलाने, नशे की हालत में व मोबाईल फोन मे बात करते हुए वाहन नही चलाने के लिए प्रेरित किया गया. वहीं अग्नि समन विभाग से रविभूषणसिंग ने आग लगने के मुख्य कारकों व बचाव के उपायों पर विस्तार से जानकारी दिया. विद्यालय के प्राचार्य पी. आर. वर्मा द्वारा इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए संयंत्र का आभार व्यक्त किया गया. कार्यक्रम में ग्रामीण विकास विभाग से आशुतोष खरे, मनोज वर्मा, उमाशंकर धीवर का सराहनिय सहयोग रहा.





