
Gay डेटिंग ऐप ‘ग्रिंडर’ के जरिए ब्लैकमेल का गंदा खेल, न्यूड वीडियो बनाकर करते थे टॉर्चर. चार आरोपी गिरफ्तार.
न्यूज डेस्क उत्तर प्रदेश: UP की नोएडा पुलिस ने समलैंगिक डेटिंग ऐप ‘ग्रिंडर’ के माध्यम से लोगों को ब्लैकमेल करने ठगी करने वाले चार आरोपियों शनि, करण, रजत व तुषार को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी पहले ऐप पर दोस्ती करते, फिर अश्लील वीडियो बनाकर पीड़ितों से मोटी रकम वसूलते थे।डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी के अनुसार, आरोपी पीड़ितों से ग्रिंडर ऐप के जरिए संपर्क करते और मिलने का प्रस्ताव रखते। एकांत मे मुलाकात के बाद, वे पीड़ित को समलैंगिक संबंध बनाने के लिए मजबूर करते और चोरी-छुपे उनका वीडियो शूट कर लेते।बाद में, इन वीडियो का इस्तेमाल ब्लैकमेलिंग के लिए किया जाता था। अब पुलिस ने शनि पुत्र हरपाल सिंह, करन कुमार पुत्र मनोज कुमार, रजत पुत्र राजकिशोर व तुषार पुत्र विजय को सेक्टर-63 बी ब्लॉक पार्क से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।





