
आरक्षण को लेकर पंचायत चुनाव में फंसा पेंच , जहां मतदाता अनुसूचित जाति के ही नहीं वहां सरपंच पद के लिए आरक्षण अनुसूचित जाति का, आरक्षण सिस्टम से ग्रामीणों में रोष
लोरमी, मुंगेली : मुंगेली जिले के लोरमी विकासखण्ड अंतर्गत वनांचल क्षेत्र के 3 पंचायत बिज़राकछार, बोईरिहा, अचानकमार पंचायत में सरपंच पद खाली जिसका विरोध करते हुए लोगाें ने आरक्षण गलत होने की शिकायत निर्वाचन अधिकारियों से की । ग्राम पंचायतों में अनुसूचित जाति के मतदाता ही नहीं होने से ग्रामीणों ने निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन दिया वहीं इन ग्राम पंचायत में सरपंच पद के लिए कोई भी उम्मीदवार चुनाव मैदान पर नहीं होते। आरक्षण के बंदिश के कारण यहां चुनाव लड़ने वाला ही नहीं है, जहां इन पंचायतों में अनुसूचित जाति आरक्षित वर्ग का मतदाता ही नहीं है । नतीजतन सरपंच पद रिक्त है। आरक्षण सिस्टम ऐसा है कि कोई भी लोग चाहकर भी चुनाव मैदान में नहीं आ पा रहे हैं। आरक्षण सिस्टम से इन गांवों के लोगों में नाराजगी है। प्रशासनिक अधिकारियों को आवेदन सौंपकर आरक्षण सिस्टम के तहत उम्मीदवार के जाति वर्ग में बदलाव करने की मांग की जा रही है।





