Home Breaking एसडीएम आशुतोष देवांगन ने संभाला नगर पालिका तिल्दा नेवरा का प्रभार, कहा-...

एसडीएम आशुतोष देवांगन ने संभाला नगर पालिका तिल्दा नेवरा का प्रभार, कहा- प्रशासनिक कार्यों में नहीं आएगी रुकावट

119
0



नितिन कुमार जायसवाल तिल्दा नेवरा: नगर पालिका तिल्दा नेवरा में जनप्रतिनिधियों का कार्यकाल समाप्त होने के बाद प्रशासनिक व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए एसडीएम आशुतोष देवांगन ने नगर पालिका का पद प्रभार ग्रहण किया है।प्रभार ग्रहण करने के बाद श्री देवांगन ने कहा कि नगर पालिका के सभी प्रशासनिक कार्य बिना किसी रुकावट के सुचारू रूप से जारी रहेंगे। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि नगर पालिका की गतिविधियां व्यवस्थित और नियमानुसार संचालित होंगी। उन्होंने कहा कि नागरिकों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से किया जाएगा और विकास कार्यों की रफ्तार में कोई बाधा नहीं आने दी जाएगी। प्रशासनिक जिम्मेदारी संभालने के बाद से एसडीएम श्री देवांगन ने नगर पालिका के विभिन्न विभागों का निरीक्षण भी शुरू कर दिया है। इस कदम से नगरवासियों को यह विश्वास दिलाने की कोशिश की गई है कि प्रशासनिक कार्यप्रणाली में कोई रुकावट नहीं आएगी और नगर पालिका तिल्दा नेवरा के विकास कार्य नियमित रूप से जारी रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here