Home Chhattisgarh चाइनीज मांझा मौत बनकर टूटा,कटी पतंग से युवक की जान गई,साथी की...

चाइनीज मांझा मौत बनकर टूटा,कटी पतंग से युवक की जान गई,साथी की हालत गंभीर

95
0



चाइनीज मांझा मौत बनकर टूटा.कटी पतंग से युवक की जान गई. साथी की हालत गंभीर

न्यूज डेस्क उत्तर प्रदेश: UP के मेरठ मे बाइक पर सवार होकर अपने दोस्त के साथ शहर के तेजगढ़ी चौराहे से गुजर रहे साहिल की चाइनीज माँझे से गर्दन कट गई। बाइक पर चलते हुए कटी पतंग का मांझा उसकी गर्दन में फंस गया। साहिल की गर्दन कट गई और उसकी दर्दनाक मौत हो गई। उसका दोस्त भी घायल है।लाख प्रयास के बाद भी चाइनीज माँझे की बिक्री जारी है। पहले भी जोन की पुलिस को कड़े दिशा निर्देश दें चुके है। मगर बिक्री लगातार जारी है।वेस्ट UP मे बेकसूर लोग काल का ग्रास बन रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here