Home Breaking संकुल केंद्र मुरा में वार्षिक क्रीडा का आयोजन: प्राथमिक,माध्यमिक और हाई स्कूल...

संकुल केंद्र मुरा में वार्षिक क्रीडा का आयोजन: प्राथमिक,माध्यमिक और हाई स्कूल के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया

65
0



खरोरा : संकुल केंद्र मुरा में वार्षिक क्रीडा उत्सव का आयोजन किया गया इसमें प्राथमिक शाला पूर्व माध्यमिक शाला एवं हाई स्कूल मुरा के सभी विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। जीवन में खेलों का बहुत महत्व होता है विविधता में एकता की भाव का सृजन होता है ।बच्चों के मानसिक तथा शारीरिक विकास को उद्देश्य बनाकर सभी विद्यालयों में बालक बालिका वर्ग में खो-खो, कबड्डी, रस्सा कसी गोला फेक लंबी कूद 100 मीटर 200 मीटर दौड़ के साथ-साथ भंवरा गिल्ली डंडा कुर्सी दौड़ वोरी दौड़ फुगड़ी आदि विभिन्न रोचक खेलों का आयोजन किया गया इस आयोजन में हाई स्कूल मुरा के शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष केवरा वर्मा पूर्व माध्यमिक शाला के शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष जगदीश वर्मा एवं प्राथमिक शाला के शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रामलाल साहू ग्राम पंचायत मुरा के सरपंच श्रीमती कांति संजय वर्मा जी के साथ-साथ विधायक प्रतिनिधि पुरुषोत्तम साहू, रेशम लाल वर्मा, पांच डेरहा राम जी सहित समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से दो दिवसीय क्रीडा उत्सव अत्यंत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया इस कार्यक्रम में संकुल प्रभारी प्राचार्य डॉ व्यास नारायण आर्य पूर्व माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक श्रीमती मीना सिरमौर प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक श्री सुबे सिंह ध्रुव तथा नवीन प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक श्री तूलेश ध्रुव सहित विद्यालय में कार्यरत व्याख्याता शैल देवांगन गुलाब विश्वकर्मा राजकुमार शुक्ला सहित शिक्षिक यशोदा वर्मा रोहिणी मिरि कृष्ण कुमार वर्मा राम नारायण साहू मोहित कुर्रे ख़ेमिन ध्रुव एस आर बर्मन ममता साहू बसंत धीवर आदि सभी विद्यालय परिवार का विशेष सहयोग रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here