
राममंदिर कैंपस के भीतर चश्मे मे लगे गुप्त कैमरे से दनादन फोटो क्लिक कर रहा था युवक. पुलिस ने पकड़ लिया
न्यूज डेस्क उत्तर प्रदेश: अयोध्या राममंदिर मे दर्शन को आए बड़ोदरा निवासी जॉनी जयकुमार को सुरक्षा मे सेंध लगाने के आरोप मे पकड़ा गया। उसने कैमरे वाला चश्मा लगा रखा था। वह फोटो प्रतिबंधित क्षेत्र मे फोटो क्लिक कर रहा था। लाइट जली हुई दिखने पर सुरक्षा कर्मी ने उसे पकड़ लिया। वह अपनी पत्नि संग अयोध्या राममंदिर मे दर्शन को आया था। सोशल मीडिया पर उस चश्मे की तस्वीर सामने आई है।जिससे वो शख्स फोटो क्लिक कर रहा था। चश्मे के लेफ्ट ग्लास के कॉर्नर में मेटा का साइन और रे बैन लिखा दिखाई दे रहा है। रे बैन ने मेटा के साथ मिलकर इस ग्लास को तैयार किया है, जिसका नाम राय बन मेटा Wayfarer है। इस स्मार्ट ग्लास को अमेरिका सहित कई देशों में बेचा जा रहा है। मेटा और राय बन ने मिलकर बनाए गए स्मार्ट ग्लास अब और भी ज्यादा स्मार्ट हो गए हैं. इन ग्लासों में अब वीडियो कॉलिंग की सुविधा है. इसमें बिल्ट इन कैमरा मिलता है, जिससे आप फोटो और वीडियो भी रिकॉर्ड कर सकते है। इसमें 12MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलता है, जिससे हाई क्वालिटी फोटो और वीडियो शूट कर सकते हैं. इससे ही वीडियो कॉल भी हो सकती है कितनी है कीमत? राय बन मेटा Wayfarer को भारत में नहीं बेचा जा रहा है।लेकिन अमेरिका में इसकी अच्छी डिमांड है।मेटा की ऑफिशियल वेबसाइट से इसको खरीदा जा सकता है। इसकी कीमत अमेरिका में 299 डॉलर यानि भारत मे 25,620 रुपये है।





