Home Breaking OYO रूम्स मे अब अविवाहित कपल को कमरा नही मिलेगा, नए रूल...

OYO रूम्स मे अब अविवाहित कपल को कमरा नही मिलेगा, नए रूल के हिसाब से विवाह का सर्टिफिकेट प्रस्तुत करने पर ही रूम बुक किया जाएगा

130
0



OYO रूम्स मे अब अविवाहित कपल को कमरा नही मिलेगा, नए रूल के हिसाब से विवाह का सर्टिफिकेट प्रस्तुत करने पर ही रूम बुक किया जाएगा

दिल्ली: होटल कारोबार मे देश मे बड़ी कही जाने वाली कम्पनी OYO ऑन योर ओन ने अपनी छवि को सुधारने के लिए बाद फैसला लिया है। oyo रूम्स मे अब अविवाहित कपल को कमरा नही मिलेगा। बल्कि कपल एंट्री के लिए आधार कार्ड पर पति का नाम व विवाह का सर्टिफिकेट प्रस्तुत करने पर ही रूम बुक हो पायेगा। oyo रूम्स ने इसकी शुरुआत UP के मेरठ से की है। नया नियम कामयाब हुआ तो OYO कम्पनी पूरे देश मे इसे लागू कर सकती है। दरअसल यहाँ ओयो की छवि 1 घंटे के लिए युवाओं के द्वारा रूम बुक करने की बन गई थी। जब जब होटलों की चेकिंग हुई यहाँ अन मैरिड कपल मौज मस्ती करते मिले। riteshagar ने इस छवि से कंपनी को बाहर निकालने को यह फैसला लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here