
ड्राइवर ही निकला हत्यारा, अपने तीन साथियों संग मिलकर दिया था लूट को अंजाम
जगदलपुर : शहर के करकापाल में हुए अंधे कत्ल की गुथी सुलझाने का दावा बस्तर ने किया है, दरअसल बोधघाट थाना क्षेत्र के करकापाल में 1 और 2 जनवरी को बीती रात में अज्ञात लोगों द्वारा 66 वर्षीय महिला अर्चना घोष की हत्या कर दी गई थी मामले में बस्तर पुलिस ने मृतिका के ड्रायवर रोहित कश्यप और 03 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया बस्तर एसपी शलभ सिंहा ने बताया लूट की अंजाम देने के लिए चारो आरोपियों ने इस घटना को अंजाम दिया आरोपी रोहित कश्यप मृतिका के घर 05 वर्षों से ड्राइवर का काम कर रहा था जिसकी वजह से आरोपी को मृतिका की आर्थिक सम्पन्नता एवं गतिविधियों की संपूर्ण जानकारी थी। आरोपियों द्वारा रात में घर में घुस कर लूट की योजना बनाई थी लेकिन लूट की घटना को अंजाम देने आरोपी घर पर पहुंचे तब महिला जाग गई और शोर करने लगी इसी दौरान आरोपियों ने महिला का मुंह दबा कर उसे मौत के घाट उतार दिया इस दौरान घर में मौजुद मृतिका का मोबाइल, नगदी एवं जेवरात लुट कर कर ले गए, मामले में पुलिस ने आरोपी ड्राइवर रोहित कश्यप,जोसेफ कश्यप, नीलू बघेल और पप्पू बघेल को गिरफ्तार कर लिया है।




