
बिग ब्रेकिंग बीजापुर : नक्सल प्रभावित क्षेत्र बीजापुर में जवानों से भरी गाड़ी को नक्सलियों ने निशाना बनाया है. माओवादियों ने IED ब्लास्ट कर जवानों की गाड़ी को उड़ाया है. जिसमें 7 जवानों के शहीद होने की खबर है. वहीं कुछ जवानों के घायल होने की भी खबर है. बीजापुर के कुटरू मार्ग के बेदरे में नक्सलियों ने घटना को अंजाम दिया है. लगभग 3 किलो का आईडी विस्फोटक था जिससे पिकप के परखच्चे उड़ गए
IED ब्लास्ट में 7 जवान शहीद 8 जवान गंभीर रूप से घायल कुटरु मार्ग में जवान के वाहन को उड़ाया शहीद जवानों की संख्या और बढ़ सकती है जवान ऑपरेशन से लौट रहे थे।





