Home Breaking पुलिस का एक्शन, बुलेट के मॉडिफाइड साइलेंसरों पर चला रोड रोलर….देखिए वायरल...

पुलिस का एक्शन, बुलेट के मॉडिफाइड साइलेंसरों पर चला रोड रोलर….देखिए वायरल विडियो

65
0



पुलिस का एक्शन, बुलेट के मॉडिफाइड साइलेंसरों पर चला रोड रोलर

आगर मालवा: बुलेट साइलेंसरों से निकलने वाली पटाखे जैसी आवाज से शहर की आम जनता काफी परेशान हो रही थी. लोग लगातार इसकी यातायात पुलिस से शिकायतें कर रहे थे. इस पर यातायात पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शनिवार को बुलेट के मॉडिफाइड साइलेंसर को निकलवा कर जब्त किया और बुलेट चालकों पर जुर्माना लगाया. साथ ही जब्त किए गए मॉडिफाइड साइलेंसरों को सड़क पर लाइन से बिछाकर रोड रोलर से नष्ट किया गया. बता दें कि शहर में कई लोगों द्वारा अपने दो पहिया वाहनों में मॉडिफाई साइलेंसर लगा रखे थे, जिससे तेज आवाज के कारण लोगों को परेशान होना पड़ रहा था. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बुलेट वाहनों के साइलेंसर निकलवाए और नष्ट कराए हैं. इस कार्रवाई के दौरान आगर मालवा ट्रैफिक थाना सूबेदार जगदीश यादव सहित यातायात पुलिस का स्टॉफ उपस्थित रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here