
लुटेरी’ के बाद सामने आई साइको क़ातिल दुल्हन.. पति को मारकर बक्से मे पैक कर देती थी.. 2 पति बन चुके थे शिकार..
न्यूज डेस्क हरियाणा: कुरुक्षेत्र से पुलिस ने एक साइको दुल्हन को गिरफ्तार किया है, जो अपने पति की हत्या कर उनका शव बेड और संदूक में छिपाकर फरार हो जाती थी। उसके टारगेट पर तलाकशुदा लोग होते थे। जिन्हे वह अख़बार मे शादी का विज्ञापन देख फंसाती थी। 2 का खात्मा कर चुकी थी। तीसरे की हत्या से पहले ही राज़ खुल गया।आरोपी महिला हिमाचली देवी उर्फ ज्योति (47) निवासी जालंधर सात महीने पहले शाहाबाद में सेवानिवृत्त रेलवे कर्मी नराता राम की हत्या कर फरार हो गई थी। नराता राम का कंकाल संदूक से बरामद हुआ था। उनके बेटे राकेश कुमार निवासी जलुबी जिला अंबाला ने बताया था कि उसके पिता रेलवे विभाग से सेवानिवृत्त थे। उसके पिता ने सेवानिवृत्त होने के बाद दूसरी शादी की थी लेकिन कुछ समय बाद उसकी दूसरी पत्नी छोड़कर चली गई थी। कुछ समय बाद उसके पिता एक अन्य महिला के साथ शाहाबाद की अमर कॉलोनी में रहने लगे थे। बाद में उसके पिता अचानक लापता हो गए थे। शिकायत पर पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी।वह सात दिसंबर को अपने पिता के मकान में बाइक लेने गया तो अंदर से बदबू आ रही थी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो जांच के दौरान कमरे के अंदर चारपाई के नीचे लोहे के संदूक से उसके पिता का कंकाल बरामद हुआ था। कपड़ों से उसने अपने पिता की पहचान की थी।अखबार में विज्ञापन देखकर करती थी संपर्क..सीआईए-दो के प्रभारी मोहन लाल ने बताया कि आरोपी महिला ने नराता राम का अखबार में शादी का विज्ञापन देखकर संपर्क किया था। बाद में उसने नराता राम से शादी कर ली थी। वारदात के वक्त आरोपी महिला ने अपने पति को शराब में नशीली गोलियों की ओवरडोज देकर उसे लोहे के संदूक में बंद करके पंजाब भाग गई थी। आरोपी महिला नराता राम का मोबाइल साथ ले गई थी और गूगल-पे के माध्यम से करीब तीन लाख रुपये की खरीदारी की थी।तलाकशुदा और अधेड़ को बनाती थी निशाना…निरीक्षक मोहन लाल ने बताया कि आरोपी महिला तलाकशुदा और अधेड़ लोगों को निशाना बनाती थी। उनको शराब में अलप्रेक्स की गोलियां देकर उनकी हत्या करके फरार हो जाती थी। इससे पूर्व आरोपी ने पंजाब में कुलवंत खत्री की हत्या को अंजाम दिया था। इसी तरह उसने आजमगढ़ यूपी में भी शादी के बाद पति की हत्या का प्रयास किया था। आरोपी इस तरीके से ही वारदात करती थी।





