Home Breaking चोरी के रिपोर्ट पर महज 24 घंटे के भीतर आरोपी को पकडने...

चोरी के रिपोर्ट पर महज 24 घंटे के भीतर आरोपी को पकडने में थाना साजा पुलिस टीम को मिली सफलता

255
0



रिपोर्टर परमेश्वर यादव: एसपी बेमेतरा रामकृष्ण साहू (IPS) के निर्देशन पर बेमेतरा पुलिस की अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही। चोरी गये पीकप वाहन एवं मोटर सायकल कीमती करीबन 3,25,000/- रूपये (तीन लाख पच्चीस हजार रूपये) सहित आरोपी गिरफ्तार।दिनांक 21.12.2024 को प्रार्थी गोविन्दा निर्मलकर उम्र 25 साल साकिन वार्ड नंबर 09 साजा थाना साजा जिला बेमेतरा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 20.12.2024 के सुबह 07 बजे अपने महिन्द्र पीकप वाहन कमांक सीजी 07 सीए 8478 में वार्ड नंबर 03 साजा से शासकीय दलिया बोरी को लोड कर ग्राम करही, कजरा, जगन्नाथपुर, मोहगांव के आंगनबाडी के केन्द्र छोडकर रात्रि करीबन 08 बजे वापस आकर अपने वाहन को प्रतिदिन रात्रि में साजा रेस्ट हाउस के बाजू में खड़ा करता था वही पर खड़ा कर अपना घर चला गया था दिनांक 21.12.2024 के सुबह 06 बजे रेस्ट हाउस साजा के पास आकर देखा तो महिन्द्र पीकप वाहन कमांक सीजी 07 सीए 8478 वहा पर नहीं था जिसको असापास में पता किया तो कोई पता नहीं चला, उक्त पीकप वाहन कीमती लगभग 3,00,000/- रूपये को कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया। कि रिपोर्ट पर थाना साजा में अपराध सदर धारा 303 (2) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

उक्त घटना के संबंध में वरिष्ट अधिकारियो को अवगत कराया गया । जिस पर पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) ने तत्काल अज्ञात आरोपी का पता तलाश कर कार्यवाही करने निर्देश दिये। जिसके तहत अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति सिंह एवं डीएसपी कमल नारायण शर्मा के मार्गदर्शन में थाना साजा प्रभारी निरीक्षक चंद्रदेव वर्मा को अपराध विवेचना हेतु थाना स्टाफ के साथ लगाया गया।

प्रकरण में अज्ञात आरोपी पता तलाश के दौरान मुखबिर सूचना पर संदेही देवेन्द्र साहू साकिन वार्ड नंबर 04 भरतपुर साजा थाना साजा जिला बेमेतरा को अभिरक्षा में लेकर पुछताछ करने पर पता चला कि वह दिनांक 20.12.2024 को रात्रि करीब 12/30 बजे पैदल घर जाने के निकला था रेस्ट हाउस साजा के पास पहुंचा तो वहां खड़ी पीकप वाहन क्रमांक सीजी 07 सीए 8478 को अपने पास में रखे चाबी से चालू कर स्वयं चलाते हुए भरतपुर, कजरा, लालपुर, भनौरा, ठेलका खपरी के पास पहुंचा तो वहा वाहन पल्टी हो गया। जिसे गुस्से में आकर उक्त वाहन के डीजल टैंक से डीजल निकाल कर वाहन के पीछे तरफ छिडकर माचिस से आग लगा दिया। उसके बाद कोई मुझे देख ना ले सोचकर पास के ब्यारा में खड़ी मोटर सायकल पल्सर वाहन कमांक सीजी 25 सी 5589 को अपने पास रखें चाबी से चालू कर अपने घर आया। फिर सुबह उठकर उक्त मोटर सायकल को तेन्दूभाठा तालाब पास आकर तालाब के मेड के उपर ले जाकर झाडियों के बीच में छुपा देना स्वीकार किया। प्रकरण में विवेचना के दौरान पृथक से धारा 324 (5) जोडी गई है।

प्रकरण में आरोपी देवेन्द्र साहू के निशानदेही पर पीकप वाहन क्रमांक सीजी 07 सीए 8478 को ग्राम खपरी के पास रोड किनारे से तथा मोटर सायकल पल्सर वाहन कमांक सीजी 25 सी 5589 जुमला कीमती करीबन 3,25,000/- रूपये (तीन लाख पच्चीस हजार रूपये) को जप्तकर बरामद किया गया हैं।

प्रकरण में आरोपी देवेन्द्र साहू पिता कृपाराम साहू उम्र 32 साल साकिन वार्ड नंबर 04 भरतपुर साजा थाना साजा जिला बेमेतरा को दिनांक 21.12.2024 को विधिवत गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना साजा प्रभारी निरीक्षक चंद्रदेव वर्मा, प्रधान आरक्षक विजेन्द्र सिंह, आरक्षक रामानुज जायसवाल, गोलूराम पटेल, राजू यादव, अर्जुन ध्रुव एवं अन्य स्टाफ का सराहनीय भुमिका रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here